ओक हाउस

English Magyar

ओक हाउस
Wikipedia

ओक हाउस (अंग्रेज़ी: Oak House) मोंक स्ट्रीट, मॉनमाउथ, मॉनमाउथशायर, दक्षिण पूर्व वेल्स, में स्थित एक इमारत है जिसका डिज़ाइन प्रसिद्ध व विपुल वास्तुकार जॉर्ज वॉन मैडॉक्स ने तैयार किया था। इमारत का निर्माण वर्ष 1846 में हुआ था। 1881 की जनगणना के अनुसार ओक हाउस के स्वामी जॉर्ज विलिस, मॉनमाउथ बरो और काउंटी के मजिस्ट्रेट। वह आयरलैंड में लगभग 1829 में पैदा हुए थे तथा इसके बाद भी डॉक्टर ऑफ मेडिसिन व मजिस्ट्रेट के रूप में 1891 की जनगणना में इस घर के मालिक के तौर पर सूचीबद्ध थे। उनकी 15 सितंबर 1898 को मृत्यु हो गई थी। द मॉर्निंग पोस्ट अखबार में छपे उनके मृत्युलेख के अनुसार वह तीन बार मॉनमाउथ के महापौर रहें थे और मॉनमाउथ अस्पताल के संस्थापक थे।




Impressum