आली, तिब्बत

Français العربية 中文 فارسی Deutsch English Svenska Bahasa Melayu

आली (Ali, 阿里) पश्चिमी तिब्बत का एक शहर है जो जनवादी गणतंत्र चीन द्वारा नियंत्रित तिब्बत स्वशासित प्रदेश नामक प्रशासनिक ईकाई के न्गारी विभाग का प्रशासनिक मुख्यालय भी है। आली न्गारी विभाग के गर ज़िले में स्थित है और उस ज़िले की राजधानी भी है। यह सिन्धु नदी के आरम्भिक प्रवाह के, जिसका नाम सेंगे त्संगपो (या 'सेंगे खबब') है, पास स्थित है, इसलिये इस शहर को कभी-कभी नदी के नाम पर सेंगे-आली, या फिर चीनी लहजे में 'सेंगे त्संगपो' को बदलकर सेंगेज़ंगबो (Sênggêzangbo, 森格藏布), भी कहते हैं। चीनी सरकार सिन्धु नदी को चीनी भाषा में 'शीचुआन हे' (चीनी में 'हे' का अर्थ 'नदी' है) बुलाती है इसलिये इस शहर को शीचुआनहे (Shiquanhe, 狮泉河镇) भी कहते हैं। आली ४,२०० मीटर की ऊँचाई पर स्थित है और तिब्बत की राजधानी ल्हासा से १,६५५ किमी दूर है।

Wikipedia



Impressum