बराकर नदी

Français English Català

बराकर नदी
Wikipedia

बराकर नदी (अंग्रेज़ी: Barakar River) भारत के झारखण्ड और पश्चिम बंगाल राज्यों में बहने वाली एक नदी है। यह दामोदर नदी की एक प्रमुख उपनदी है। बराकर नदी छोटा नागपुर पठार में झारखण्ड राज्य के पदमा गाँव में उत्पन्न होती है। लगभग 225 किमी का मार्ग तय कर, अपने दक्षिणी भाग में पश्चिम बंगाल और झारखण्ड की सीमा पर बहती हुई, यह आसनसोल के पश्चिम में स्थित डिशरगढ़ में दामोदर नदी में विलय हो जाती है। बराकर की दो मुख्य उपनदियाँ हैं - उसरी नदी और बरसोती नदी। इनके अतिरिक्त लगभग पन्द्रह अन्य छोटी-बड़ी धाराएँ बराकर में विलय होती हैं।




Impressum