सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

فارسی Tiếng Việt Bahasa Melayu Galego 日本語 Português Español English Русский Eesti Français 中文 Polski Svenska ไทย العربية Deutsch Italiano Norsk (Bokmål)

सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
Wikipedia

सरदार वल्लभ भाई पटेल अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र (आईएटीए: AMD, आईसीएओ: VAAH) भारत का आठवां व्यस्ततम विमानक्षेत्र है जहां से प्रतिदिन औसत २५० विमान आवागमन करते हैं। यह विमानक्षेत्र भारत के गुजरात राज्य के दो प्रमुख शहरों – अहमदाबाद एवं राजधानी गांधीनगर को सेवा देता है। विमानक्षेत्र अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से लगभग 8 कि॰मी॰ (5.0 मील) दूर स्थित है। इसका नाम राज्य और भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर रखा हुआ है। विमानक्षेत्र 1,124 एकड़ (4.55 कि॰मी²) क्षेत्र में फ़ैला विस्तृत है और इसकी उड़ानपट्टी 11,811 फीट (3,600 मी॰) लंबाई की है।




Impressum