एजिनकोर्ट हाउस

Magyar English Русский

एजिनकोर्ट हाउस
Wikipedia

एजिनकोर्ट हाउस (अंग्रेज़ी: Agincourt House) नंबर 1 एजिनकोर्ट स्क्वायर, मॉनमाउथ, मॉनमाउथशायर, वेल्स, में प्रारंभिक सत्रहवीं सदी की एक उल्लेखनीय अर्ध-इमारती लकड़ी की इमारत है। इमारत तो पुनः संग्रहित की जा चुकि है परन्तु एजिनकोर्ट स्क्वायर की तरफ का गृहशिखर 1624 के समय का है। यह इमारत 27 जून 1952 से यूनाइटेड किंगडम की ग्रेड द्वितीय* सूचीबद्ध इमारत है तथा मॉनमाउथ हेरिटेज ट्रेल की 24 इमारतों में से एक है। यह इमारत अपने समपूर्ण इतिहास में कई तरह की हस्तियों व उद्यम के अंतर्गत रही है। 1919 में परिसर वायएमसीए के आधीन था। शरुआती 1920 के दशक में कैश एंड को॰ के आधीन, इसमें अभी भी सामने के प्रवेश द्वार के मौज़ेक फर्श पर 'Cash & Co.' नाम लिखा हुआ है। इसके बाद भी कई मालिकों के आधीन आने के बाद अंततः सबसे हाल ही में (2012) इसमें एक कपड़े की दुकान है व ऊपरी मंजिल पर कार्यलय।




Impressum