Deutsch فارسی Tiếng Việt Bahasa Melayu 日本語 Español English Русский 한국어 Eesti Français 中文 Polski Dansk العربية Italiano
अल्लामा इक़बाल अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र (आईएटीए: LHE, आईसीएओ: OPLA) (पंजाबी, उर्दू: علامہ اقبال بین الاقوامی ہوائی اڈا) पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा विमानक्षेत्र है। यह यहां के पंजाब प्रान्त की राजधानी लाहौर को वायु सेवा प्रदान कराता है। मूलतः इसे लाहौर अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र कहा जाता था, जबकि २००३ में नये टर्मिनल भवन के तैयार होने पर, इसका नाम पाकिस्तानी शायर एवं दार्शनिक अल्लामा सर मुहम्मद इकबाल के नाम पर रख दिया गया था, जिन्होंने पाकिस्तान के सृजन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी थी।