कंगन (कश्मीर)

English

कंगन (Kangan) भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य के अनन्तनाग ज़िले में स्थित एक बड़ा गाँव है। यह ज़िले में तहसील का दर्जा रखता है। कंगन सिन्द नाले (सिन्धु नदी से भिन्न) नामक नदी की तंग घाटी में 50 किमी तक नदी के दोनो तरफ़ फैला हुआ है और उस नदी की वादी में स्थित सबसे बड़ी बस्ती है। यह 1,810 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है।

Wikipedia



Impressum