पूनरासर बालाजी

English

पूनरासर बालाजी
Wikipedia

पूनरासर राजस्थान प्रान्त का एक ग्राम है। पूनरासर बालाजी पूनरासर की पहचान है। पूनरासर हनुमान जी मंदिर में स्थित खेजड़ी का प्राचीन वृक्ष के नीचे साक्षात हनुमान जी विराजमान हैं इस खेजड़ी के सिर्फ नारियल बांधने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है पूनरास‍र धाम,हनुमानजी महाराज की असीम कृपावश सुदी‍र्घ भु-भाग मे विख्यात है | यह एक जागृत हनुमद स्थान है- हनुमानजी महाराज अपने भक्तो को सभी प्रकार के कष्टो से मुक्ति दिलाकर उन्हे भय मुक्त करते है | हनुमानजी महाराज के दरबार मे वर्ष पर्यन्त श्रधालुगण अपनी अर्जी प्रस्तुत करते है | कहा गया है जैसा भाव वैसा प्रभाव | हनुमानजी महाराज के इस भव्य एवम विशाल मन्दिर का इतिहास काफी प्राचीन रहा है |




Impressum