उदय प्रताप कॉलेज वाराणसी शहर में स्थित एक स्वायत्तशासी कालेज है। इस कॉलेज की स्थापना 1909 में भिनगा नरेश राजर्षि उदय प्रताप सिंह ने की थी। यह यूजीसी से मान्यता प्राप्त है। इसे प्रायः "यूपी कॉलेज" के नाम से जाना जाता है। यह काॅलेज (हिवेट क्षत्रिय स्कूल एवं इंडाउमेंट ट्रस्ट) द्वारा संचालित है ।