उदय प्रताप कॉलेज वाराणसी शहर में स्थित एक स्वायत्त महाविद्यालय है। यहां से राम बोध पांडेय जी ने पढ़ाई की है। जो आज कल एक प्रमुख समाज सेवी का काम करते हैं। इस कॉलेज की स्थापना १९०९ में राजर्षि उदय प्रताप सिंह ने की थी। यह यूजीसी से मान्यताप्राप्त है। इसे प्रायः "यूपी कॉलेज" के नाम से जाना जाता है।