Suomi فارسی Tiếng Việt Bahasa Melayu Galego 日本語 Português Español English Русский 한국어 Eesti Français 中文 Norsk (Bokmål) Polski Svenska ไทย العربية Nederlands Deutsch Italiano
निनॉय एक्विनो अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र (Filipino: Paliparang Pandaigdig ng Ninoy Aquino) या NAIA ( /ˈnaɪ.ə/), जिसे मनीला अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र भी कहते हैं (आईएटीए: MNL, आईसीएओ: RPLL), फिलिपींस की राजधानी मनीला एवं उसके निकटवर्त्ती मनीला मेट्रो क्षेत्र को सेवा देने वाला विमानक्षेत्र है। पैसे एवं पॅरानेक की सीमा पर स्थित यह विमानक्षेत्र मुख्य मनीला से ७ कि.मी दक्षिण दिशा में NAIA फिलिपीन्स का प्रमुख प्रवेशद्वार है। साथ ही यह फिलिपींस एयरलाइंस का हब भि है। विमानक्षेत्र का प्रबंधन मनीला इन्टरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी (MIAA) द्वारा होता है, जो फिलिपीन्स सरकार के यातायात एवं संचार विभाग का एक खण्ड है।