सोस्त या सूस्त या सुस्त (سوست, Sost या Sust) पाक-अधिकृत कश्मीर के गिलगित-बलतिस्तान क्षेत्र के हुन्ज़ा-नगर ज़िले की गोजाल तहसील का एक गाँव है। काराकोरम राजमार्ग से चीन-नियंत्रित इलाक़े में दाख़िल होते हुए सोस्त अंतिम पाकिस्तानी चौकी है। सोस्त से आगे ख़ुंजराब दर्रा आता है जिसके बाद चीन का शिंजियांग राज्य है। सरहद के पार चीनी क्षेत्र की पहली बस्ती ताशक़ूरग़ान है।